
Table of Contents
Navratna Defence PSU stock भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL ) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अब तक 1150 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
प्रमुख आदेशों में रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence ) से आकाश मिसाइल सिस्टम (Akash Missile System) की AMC , जहाजों के लिए युद्ध प्रबंधन प्रणाली (combat management system), जहाजों के लिए मिसाइल अग्नि नियंत्रण प्रणाली (missile fire control system), लेजर रेंज फाइंडर, संचार नेटवर्क केंद्र (communication network centre) आदि शामिल हैं।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), 1954 में स्थापित, रक्षा मंत्रालय के तहत एक प्रमुख भारतीय सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है |
वे भारतीय सशस्त्र बलों के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों और प्रणालियों के निर्माण में विशेषज्ञ हैं, जिनमें रडार (radar ), मिसाइल प्रणाली (missile systems ), संचार प्रौद्योगिकी (communication technologies), इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली (electronic warfare systems), विमान के लिए एवियोनिक्स (avionics ), नौसेना प्रणाली (naval systems) और यहां तक कि टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स (tank electronics) जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
हांलाकि उनका प्राइमरी फोकस रक्षा (defence) पर है, बीईएल (BEL) की civilian market में भी उपस्थिति है| ये साइबर सुरक्षा (cybersecurity), ई-मोबिलिटी (e-mobility), रेलवे (railway), ई-गवर्नेंस (e-governance) जैसे क्षेत्रों में काम करती है |
BEL Quarterly Results

Bharat Electronics Ltd (BEL) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 19,819.93 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष के 17,333.37 करोड़ रुपये की तुलना में 14.35 % की significant growth दर्शाता है |
यह positive trend पूरे साल जारी रहा | चौथी तिमाही (Q4FY24) में 8,335.01 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 6,327.48 करोड़ रुपये था।
BEL की profitability में भी जोरदार बढ़ोतरी देखी गई। FY24 के लिए कंपनी का कर पूर्व लाभ (PBT) 5,334.56 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 के 3,984.88 करोड़ रुपये से 33.87 प्रतिशत की growth है।
यह growth momentum Q4FY24 में भी बरकरार रहा , जिसमें PBT पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1,781.49 करोड़ रुपये की तुलना में 2,385.61 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
इसी तरह, वित्त वर्ष 2014 के लिए BEL का profit after tax (PAT ) 33.70 प्रतिशत बढ़कर 4,020 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2013 में यह 3,006.67 करोड़ रुपये था।
कंपनी के Q4FY24 PAT में भी positive trend दिखा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1,365.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,783.52 करोड़ रुपये हो गया।
BEL PE-EPS chart

ये आंकड़े BEL की financial strength और profit बनाने की ability को दिखातेहैं।
Board of Directors ने 1 रुपये face value वाले प्रत्येक equity share पर 0.80 रुपये के Final dividend की सिफारिश की है |
कंपनी का market cap 2.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और इन्होने 48 प्रतिशत का dividend payout maintain किया हुआ है। 01 अप्रैल, 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 75,934 करोड़ रुपये है।
कंपनी का ROE 27 percent और ROCE 35 percent है।
Stock ने सिर्फ 1 साल में 170 percent , 3 साल में 450 percent और एक दशक में 1,640 percent का multibagger return दिया है।
1999 में अगर इस स्टॉक में 100000 रुपये का निवेश किया जाता तो तो अब बढ़कर 74,00,000 रुपये हो जाता |